SUBJECT :Solar Energy 

 चंडीगढ़ में बैटरी ही नहीं बल्कि जल्दी ही सोलर से चलने वाली गाड़ियां भी दौड़ेंगी। प्रशासन के साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रमोशन सोसाइटी चंडीगढ़ में जल्द ही ट्रायल पर इस तरह की गाड़ियां दौड़ाने जा रही हैं जिनमें बैटरी सिस्टम तो होगा ही साथ ही सोलर सिस्टम भी रहेगा।


चंडीगढ़ प्रशासन ने जो मास्टर प्लान तैयार किया है उसमें भी सोलर एनर्जी से रिचार्ज होने वाली बसों के बारे में लिखा है। ये बसें ऐसी होंगी जो जब बस स्टॉप पर पहुंचेगी तो वहां पर चार्ज होगी साथ ही चलते हुए भी सोलर एनर्जी से चार्ज होती रहेंगी।

फिलहाल छोटे व्हीकल्स लाने की तैयारी है जिनमें सरकार की तरफ से और प्रशासन की तरफ से सब्सिडी भी प्रोवाइड करवाई जाएगी। इन व्हीकल्स का फायदा ये कि पेट्रोल या डीजल इनमें यूज नहीं होगा दूसरा इनसे पॉल्यूशन भी नहीं होगा।

Source: Dainik Bhaskar